“खगड़िया को मेरा कण-कण समर्पित” — निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह का संकल्प…शिक्षक नेता ने कहा, यह चुनाव पद या प्रतिष्ठा का नहीं, खगड़िया की पहचान बचाने की लड़ाई है…

0
436

“खगड़िया को मेरा कण-कण समर्पित” — निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह का संकल्प…शिक्षक नेता ने कहा, यह चुनाव पद या प्रतिष्ठा का नहीं, खगड़िया की पहचान बचाने की लड़ाई है…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया 

खगड़िया विधानसभा क्षेत्र संख्या 149 से निर्दलीय प्रत्याशी एवं लोकप्रिय शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भावुक शब्दों में कहा —“मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। मेरा सब कुछ खगड़िया है। यहाँ की हर मुस्कान, हर पीड़ा, हर उम्मीद मेरी अपनी है। इसलिए मैं कहता हूँ — ‘खगड़िया को मेरा कण-कण समर्पित।’”उन्होंने कहा कि अब वक्त है बदलाव का, वक्त है उस खगड़िया को फिर से आगे बढ़ाने का जिसने कभी शिक्षा, संघर्ष और स्वाभिमान की मिसाल कायम की थी।मनीष कुमार सिंह ने कहा — “आज चुनावी मैदान में कई दल और नेता हैं, लेकिन मुद्दे कहीं गुम हो गए हैं। कोई धनबल से लड़ रहा है, कोई सत्ता के सहारे, लेकिन मैं जनता के भरोसे, जनता की ताकत से इस मैदान में उतरा हूँ।”उन्होंने बुद्धिजीवियों, युवाओं, माताओं-बहनों और समाज के हर वर्ग से निवेदन किया कि वे जात-पात, धर्म और दल से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करें।“आपका एक-एक मत सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि खगड़िया के उज्ज्वल भविष्य को मजबूती देगा।”मनीष कुमार सिंह ने कहा कि उनका संघर्ष शिक्षा की मजबूती, स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग के लिए है।उन्होंने दो टूक कहा —“यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा के संकल्प का प्रतीक है।मैं राजनीति को साधन नहीं, समाज परिवर्तन का माध्यम मानता हूँ।”उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस बार खगड़िया के लोग ‘अपना प्रत्याशी, अपनी आवाज’ चुनें और सच्चे अर्थों में विकास की नई इबारत लिखें।मनीष कुमार सिंह ने कहा कि खगड़िया का हर गली-मोहल्ला, हर किसान, हर छात्र और हर महिला उनके दिल में बसते हैं।“मैं किसी पार्टी का नहीं, खगड़िया की जनता का उम्मीदवार हूँ —और यह जंग, व्यवस्था परिवर्तन की जंग है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here