स्टेशन रोड को मिली नई जिंदगी: 9.5 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ, वर्षों की पीड़ा के बाद अब उम्मीदों की रफ्तार…

0
743

स्टेशन रोड को मिली नई जिंदगी: 9.5 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ, वर्षों की पीड़ा के बाद अब उम्मीदों की रफ्तार…

प्रवीण कुमार प्रियांशु | खगड़िया

एक सड़क,जो कभी शहर की पहचान थी — अब फिर से बनेगी विकास की तस्वीर…

वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी खगड़िया की ‘स्टेशन रोड’ को आखिरकार संजीवनी मिल गई है। 9.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का गुरुवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने नारियल फोड़कर और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया। नगरवासियों की नजर में यह केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि प्रतीक्षा, पीड़ा और आशाओं का पुनर्जन्म है।

 नगर की धड़कन को मिल रहा है नया जीवन…

स्टेशन रोड खगड़िया की सांस्कृतिक, व्यापारिक और प्रशासनिक गतिविधियों का मुख्य मार्ग है। रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, कोर्ट, बाजार और कार्यालयों को जोड़ने वाला यह मार्ग वर्षों से उपेक्षा और जर्जरता का शिकार था। बारिश में जलजमाव, धूल, कीचड़ और दुर्घटनाओं की घटनाएं आम थीं। अब, इस बहुप्रतीक्षित योजना के अमल में आने से खगड़िया को सुव्यवस्थित शहरी जीवन का अहसास होने जा रहा है।

विकास और पारदर्शिता का वादा…

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,“यह सिर्फ एक सड़क का निर्माण नहीं है, बल्कि यह खगड़िया के भविष्य को गति देने की शुरुआत है। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। नगर परिषद की टीम सतत निगरानी में है, और मैं जनता से भी अपील करती हूँ कि हर कदम पर सजग रहें — यदि कहीं कोई कमी दिखे, तो सीधे हमसे साझा करें।”उन्होंने यह भी बताया कि बायपास रोड के निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है और शीघ्र शुरू होने वाली है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उन्होंने इस योजना को स्वीकृति देने के लिए विशेष आभार प्रकट किया।

“यह सड़क नहीं, खगड़िया का कलेजा है” — जनप्रतिनिधि बोले

शुभारंभ समारोह में उपस्थित शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह ने कहा:“स्टेशन रोड खगड़िया की रगों में दौड़ता खून है। ये सड़क जितनी अच्छी बनेगी, उतना ही शहर स्वस्थ और गतिशील बनेगा। यह केवल यातायात का मार्ग नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापार, रोजगार और नागरिक सुविधा का केंद्र है।”

सामूहिक उत्साह: जनसहभागिता ने रचा ऐतिहासिक क्षण…

इस शुभारंभ के दौरान नगर की राजनीतिक और सामाजिक जमात एकत्रित रही। मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग थे —सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा,उपसभापति प्रतिनिधि मो. शहाबुद्दीन,यातायात थानाध्यक्ष नीतू कुमारी,वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, शाहिद आलम,आर्किटेक्ट शुभम कुमार,भाजपा नेता रवि सिंह राजपूत,पार्षद प्रतिनिधि नौशाद आलम,दर्जनों वार्ड नागरिक एवं युवा।इस आयोजन को लोगों ने “खगड़िया के विकास का पहला वास्तविक अध्याय” बताया।

नजरें अब निर्माण पर,जिम्मेदारियों की अग्निपरीक्षा शुरू…

अब जबकि काम की शुरुआत हो चुकी है,नागरिकों की नजरें काम की गति, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर टिकी हैं। शहर में यह चर्चा तेज है कि यह परियोजना नगर परिषद के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी। यदि यह सफलता की कहानी बनती है, तो आने वाले समय में खगड़िया विकास के पथ पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।यह खबर खगड़िया नगर के लिए सिर्फ एक विकास की खबर नहीं, बल्कि विश्वास की बहाली और भविष्य के सुनहरे अध्याय की शुरुआत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here