खगड़िया में संत आसाराम बापू के समर्थकों ने क्रिसमस-डे पर मनाया तुलसी पूजन दिवस…

0
904

खगड़िया में संत आसाराम बापू के समर्थकों ने क्रिसमस-डे पर मनाया तुलसी पूजन दिवस…


संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से मनाया गया सामूहिक तुलसी पूजन दिवस….


प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया


खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत शोभनी व ज्ञानदीप आवासीय पब्लिक स्कूल बेला में संत आशारामजी बापू के समर्थकों व युवा सेवा संघ के सदस्यों ने क्रिसमस-डे पर तुलसी पूजन व झांकि करके आम जनों तक दिव्य संदेश पहुंचाया।संत आसाराम से प्रेरित महिला उत्थान मंडल की सदस्यों ने सामूहिक रूप से तुलसी पूजन दिवस मनाया।मंडल की सभी सदस्यों ने पूरे विधि-विधान सहित तुलसी माता का पूजन कर आरती की। जय जय तुलसी माता.. आरती से वातावरण पवित्र हो गया।

उपस्थित साधक को सम्बोधित करते हुए शम्भू सिंह ने तुलसी पूजन की सराहना की।उन्होंने कहा कि ऐसे पूजन भारतीय संस्कृति की महिमा को उजागर करते हैं।महिला मंडल की बहनों ने तुलसी पूजन मनाने का दिव्य सन्देश दिया।तुलसी के औषधीय अध्यात्मिक और धार्मिक फायदों की चर्चा करते हुए बताया कि 25 दिसंबर 2014 को संत आसाराम बापू ने तुलसी के इन महत्वपूर्ण लोगों को समाज तक पहुंचाने के लिए तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत की थी और आज पूरी दुनिया में इसे मनाया जा रहा है। देश में सुख,सौहाद्र,स्वस्थ्य,शांति से जन समाज का जीवन मंगलमय हो इस लोक हितकारी उद्देश्य प्राणी मात्र के हितकारी चिंतक पूज्य आसाराम बापू की पावन प्रेरणा से तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है।पवन पासवान ने बताया कि आशाराम बापू जैसे योगी महापुरुषों के चरित्र पर लांछन लगाकर बापू को ही नहीं बल्कि सनातन संस्कृति को निशाना बनाया गया है।वहीं युवा सेवा संघ के मीडिया पारिवारिक धीरज केसरी ने आशाराम बापू को सनातन धर्म की रक्षा प्रणाली की उपमा दी और भारत को तोड़ने की बदनियत रखने वाले जानते है कि जब तक भारत कि आधार शिला रूपी उसके संतो के चरित्र पर लांछन न लगाया जाए तब तक सनातन संस्कृति को मिटाया नहीं जा सकता है।

इस मौके पर आयोजक श्रवण कुमार दिवाकर सह मधुमाला कुमारी,नारायण मिश्र,जिला अध्यक्ष श्री कपिलदेव सहनी,सचिव-पवन पासवान,शम्भू सिंह,धीरज केशरी,रंजीत भाई,रामनंदन चौरसिया एवं महिला मंडल राजकुमारी देवी सहनी,सुशीला बहन व अन्य साधिका बहन मौजूद थे।।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here