बीईओ धर्मेंद्र कुमार का खगड़िया में भव्य स्वागत,शिक्षक संघ ने जताया रचनात्मक सहयोग का भरोसा;शिक्षा व्यवस्था को ऊंचाई देने की दिशा में संयुक्त प्रयास का संकल्प…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

खगड़िया प्रखंड के नवनियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) श्री धर्मेंद्र कुमार का मंगलवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, जिला इकाई खगड़िया द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।संघ प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि श्री धर्मेंद्र कुमार का शैक्षिक क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। उनके प्रशासनिक नेतृत्व में खगड़िया प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीईओ की कार्यशैली से विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार आएगा।संघ ने बीईओ के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक संघ सदैव सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों में शिक्षा विभाग को हरसंभव सहयोग करता आया है और आगे भी करता रहेगा। संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की शैक्षिक योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में वे पूरी निष्ठा से सहभागी रहेंगे।बीईओ धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षक प्रतिनिधियों के स्नेह और स्वागत पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग और शिक्षक समाज के बीच संवाद,समन्वय और सहयोग की भावना से ही समग्र प्रगति संभव है।उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन, नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक परिणाम और शिक्षकों की कार्यकुशलता को प्राथमिकता दी जाएगी।इस मौके पर संघ के अन्य पदाधिकारीगण,शिक्षक प्रतिनिधि और प्रखंड शिक्षा कार्यालय के कर्मीगण भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।














































