लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर वाहनों का ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान…

0
1541

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर वाहनों का ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान

रेशू रंजन। खगड़िया

1. मतदान से सम्बद्ध कर्मियों के सभी छोटी वाहन का पार्किंग स्थल गौशाला में निर्धारित किया गया है। सूर्य मंदिर चौक से आगे बाजार समिति की ओर सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

2. गौशाला परिसर के पश्चिम राजेन्द्र सरोवर के निकट पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतदान से संबद्ध सभी कर्मियों के वाहनों की पार्किंग गौशाला मैदान में की जाएगी।

वैकल्पिक मार्ग से संबंधित आम जनों के लिए सूचना

1. विशेष परिस्थिति को छोड़कर आम जनो के राजेन्द्र ओवरब्रीज सन्हौली मार्ग भाया बाजार समिति वर्जित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में कचहरी रोड से रैक प्वाईंट होते हुए गांधी चौक, बछौता चौक होते हुए भिरयाही पोखर के रास्ते मोरकाही-खगड़िया-अलौली पथ तथा सोनमनकी की ओर का मार्ग इस्तेमाल करेंगे।

2.आवास बोर्ड में रहने वाले आंतरिक रास्ते का प्रयोग करते हुए विभिन्न रास्ते से शहर के अलग-अलग जगहों पर जा सकेंगे।

दिनांक 07.05.2024 को सायं 07ः00 बजे से मध्यरात्रि तक एन0एच0-31 पसराहा की ओर से खगड़िया एवं हीरा टोल की ओर से खगड़िया की ओर आनेवाले सभी भारी वाहनों का आवागमन पर रोक रहेगा (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) और दोनों प्वाईंटों पर 1/4 बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

थानाध्यक्ष, पसराहा को निदेश दिया गया है कि सभी भाड़ी वाहनों को पसराहा से खगड़िया की ओर प्रवेश निषेद्य करेंगे एवं थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल सभी भाड़ी वाहनों को हीरा टोल से आगे खगड़िया की ओर प्रवेश निषेद्य करेंगे (विशेष परिस्थिति को छोड़कर)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here