खगड़िया के नए एसपी के मास्टर प्लान से क्राइम और जाम की समस्या से जूझ रहे जिलेवासियों को मिलेगी निजात….

0
1098

खगड़िया के नए एसपी के मास्टर प्लान से क्राइम और जाम की समस्या से जूझ रहे जिलेवासियों को मिलेगी निजात….


प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

खगड़िया के वर्तमान एसपी के रूप में सागर कुमार झा ने खगड़िया जिले की कमान थाम ली है। 2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सागर कुमार झा को जनवरी 2023 में दरभंगा के सिटी एसपी की कमान सौंपी गई थी। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री झा ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण, मद्य निषेध की नीतियों का क्रियान्वयन और भूमि विवाद का निपटारा करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि क्राइम और जाम से जूझ रहे जिलेवासियों को शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। क्राइम कंट्रोल के लिए नियमित गश्त के अलावा जेल से छूटकर बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। क्राइम प्रिवेंशन और डिटेक्शन पर फोकस करने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि अपराध की वारदातों की समीक्षा के बाद टेक्निकल टीम की मदद से उद्भेदन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। शहर में जाम के झाम से जूझ रहे नागरिकों को इससे निजात दिलाने के लिए वे लोगों का सुझाव प्राप्त करेंगे और चिन्हित जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला की पुलिस ट्वेंटी फॉर क्रॉस सेवन आपकी सुरक्षा में तैनात है। आप लोग भी किसी भी हौबी या जॉब को अपना बेस्ट देंगे तो निश्चित रूप से स्ट्रेस कम होगा और प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।वर्तमान एसपी आईपीएस सागर कुमार झा ने वर्ष 2017 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 13वां रैंक हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया था। साल 2016 में उन्होंने कैपफ़ परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया था। आईआईटी बीएचयू से वर्ष 2011-15 के बीच उन्होंने अपनी पढ़ाई की है। वे बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें जनवरी 2023 में दरभंगा के सिटी एसपी की कमान सौंपी गई थी। श्री झा बिहार के सहरसा जिले के खरा प्रखंड के चैनपुर गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता मिहिर कुमार झा झारखंड के रांची में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हैं। मां सविता झा गृहिणी के साथ इसी गांव की मुखिया भी हैं। उनके दादा चंद्रमोहन झा भी 35 वर्षों तक ग्राम पंचायत चैनपुर के मुखिया रह चुके थे।व्यवहार से सौम्य और मृदु किंतु कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में सागर कुमार झा सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर 15.6K, फेसबुक पर 17K फॉलोअर्स के साथ ये सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिखे एक कोट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि रिश्ते भी इमारत की तरह होते हैं। हल्की फुल्की दरारें नजर आए तो ढ़हराईए नहीं,उसकी मरम्मत कीजिए। 31 अक्तूबर 2022 को छठ पर्व के अवसर पर उनके द्वारा घर में ही जमीन पर बैठकर हारमोनियम पर गाए गए ” पहिले पहिले हम कैनी, छठी मैया व्रत तोहार” गीत खूब वायरल हुई थी। इसके अलावे फुर्सत के क्षणों में भी गाने गुनगुनाने वाले सागर झा सोशल मीडिया पर मेंटर की भूमिका में भी दिखते रहते हैं। अपने एक पोस्ट में उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए लिखा था कि अपने बच्चों के नैसर्गिक प्रतिभा को फलने फूलने का पूरा मौका दें। पढ़ाई के साथ खेलकूद, वाद विवाद, प्रतियोगिता और गीत संगीत के लिए प्रेरित करें। यह अनुभव आत्मविश्वास को बढ़ाता है तथा व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here