एनडीए प्रत्याशी रामचन्द्र सदा का अलौली में शक्ति प्रदर्शन, शुम्भा की जनता से मिला अपार समर्थन; डिग्री कॉलेज से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक — “विकास” को बनाया चुनावी हथियार

0
192

एनडीए प्रत्याशी रामचन्द्र सदा का अलौली में शक्ति प्रदर्शन, शुम्भा की जनता से मिला अपार समर्थन; डिग्री कॉलेज से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक — “विकास” को बनाया चुनावी हथियार…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया 

खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र संख्या-148 में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। इसी कड़ी में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा ने सोमवार को शुम्भा पंचायत में अपने समर्थकों के विशाल काफिले के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाकर चुनावी ताल ठोंक दी। पंचायत की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक सदा के समर्थन में नारे गूंजते रहे।कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष अविनाश पासवान, प्रखंड सचिव नरेश पासवान सहित कई लोजपा नेता और एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सदा ने कहा कि “शुम्भा की जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं यहां का शिक्षक रहा हूं, यहीं से मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई—यही मेरी असली कर्मभूमि है।”उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 1992 से शुम्भा को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग समिति में वे अग्रणी भूमिका में रहे हैं। सदा ने कहा—“जीत के तुरंत बाद अलौली में डिग्री कॉलेज, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, हरिजन विद्यालय और कन्या विद्यालय की स्थापना हमारी प्राथमिकता होगी। शिक्षा और स्वास्थ्य से ही अलौली का भविष्य बदलेगा।”जनता से मिले अभूतपूर्व समर्थन से उत्साहित सदा ने शुम्भा की जनता को “जनता मालिक” कहते हुए उनके आशीर्वाद व भरोसे के लिए आभार जताया।अभियान के दौरान स्थानीय वोटरों में उत्साह दिखा और कईयों ने आशा जताई कि इस बार अलौली में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here