पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा ने हजारों समर्थकों संग दाखिल किया नामांकन — बोले, “मुकाबला शून्य है, जीत ऐतिहासिक होगी”

0
266

पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा ने हजारों समर्थकों संग दाखिल किया नामांकन — बोले, “मुकाबला शून्य है, जीत ऐतिहासिक होगी”

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया 

अलौली विधानसभा क्षेत्र संख्या-148 से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा ने शुक्रवार को ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। भीषण गर्मी के बावजूद जनसैलाब उमड़ पड़ा — ढोल-नगाड़ों, नारों और पार्टी के झंडों से अलौली का माहौल चुनावी रंग में रंग गया।नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में सदा ने कहा कि “अलौली की जनता विकास चाहती है, और विकास का मतलब जदयू है। यहां कोई मुकाबले में नहीं है — जीत हमारी तय है।”

उन्होंने आगे कहा — “विजय के बाद अलौली की तस्वीर बदलेगी। क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, हरिजन छात्रावास का निर्माण, और हर गांव तक सड़क-पुलिया का जाल बिछाना मेरी प्राथमिकता होगी। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना मेरा संकल्प है।”सदा ने दावा किया कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने अलौली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा, और जनता उसी काम के आधार पर एक बार फिर उन्हें मौका देगी। समर्थकों में भारी उत्साह दिखा — कई जगहों पर पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रामचन्द्र सदा के नामांकन ने अलौली के चुनावी समीकरण को पूरी तरह एकतरफा बना दिया है, जबकि विपक्षी दल अब तक रणनीति तय करने में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here