खगड़िया की सियासत में बड़ा धमाका: शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह का निर्दलीय मैदान में उतरना बना चर्चा का विषय — नामांकन के दौरान उमड़ा जनसैलाब, नारे से गूंजा शहर…

0
313

खगड़िया की सियासत में बड़ा धमाका: शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह का निर्दलीय मैदान में उतरना बना चर्चा का विषय — नामांकन के दौरान उमड़ा जनसैलाब, नारे से गूंजा शहर…

प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच गुरुवार को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र-149 ने एक नया राजनीतिक समीकरण देखा, जब जिले के लोकप्रिय और संघर्षशील शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।नामांकन के दौरान जो नजारा खगड़िया में देखने को मिला, वह किसी बड़े जनआंदोलन से कम नहीं था। चारों ओर मनीष कुमार सिंह जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। समर्थकों की भारी भीड़ ने शहर की सड़कों को जैसे जाम कर दिया।

भीड़ और जोश ने यह साफ कर दिया कि अबकी बार चुनाव में मनीष कुमार सिंह सिर्फ शिक्षक समाज का प्रतिनिधित्व नहीं, बल्कि जनता के दिल की आवाज बनकर मैदान में हैं।नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष कुमार सिंह ने कहा — “मैं राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, सेवा का जरिया मानता हूँ। जनता मालिक ने जो प्यार और विश्वास मुझे दिया है, उसी ताकत से मैं इस चुनाव में उतर रहा हूँ। खगड़िया की शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाना ही मेरा पहला लक्ष्य है।”

उन्होंने आगे कहा —“अब समय है कि जनता वादों से ऊपर उठकर योग्य, ईमानदार और जवाबदेह जनप्रतिनिधि चुने। मैं वादा नहीं, काम करने आया हूँ।”मनीष कुमार सिंह के नामांकन के दौरान खगड़िया नगर परिषद परिसर में अभूतपूर्व जनसैलाब देखने को मिला। हजारों की संख्या में जुटे समर्थक उनके समर्थन में नारे लगाते दिखे। इस मौके पर नगर सभापति अर्चना कुमारी, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह, भागलपुर के शिक्षक देवज्योति मुखर्जी, प्रद्युमन कुमार, राजीव चौहान, रवि सिंह राजपूत, आर्किटेक्ट शुभम कुमार, रजनीकांत कुमार, गुलशन कुमार (वार्ड पार्षद), मनीष चौधरी, रविशंकर कुमार, हरिराम सिंह, मिथुन शर्मा, संजीत कुमार, अमरजीत राठौर, कैप्टन योगेंद्र सिंह, रंजीत कुंवर, हिमांशु मिश्रा, रंजीतकांत वर्मा, अमित पटेल, अरविंद यादव (पप्पू यादव), गुग्गू यादव समेत नगर परिषद के कई माननीय वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।नामांकन जुलूस में शामिल भीड़ ने चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर यह जनसमर्थन वोट में तब्दील हुआ, तो खगड़िया विधानसभा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय ही नहीं, बल्कि निर्दलीय लहर का केंद्र बन सकता है।स्थानीय जानकारों का मानना है कि शिक्षा जगत से निकले मनीष कुमार सिंह ने जनता के बीच अपने सामाजिक कार्य, निष्पक्ष छवि और संगठनात्मक कौशल से जो भरोसा कायम किया है, वह किसी भी सियासी दल के लिए चिंता का सबब बन सकता है।अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह इस चुनाव में जनता के समर्थन से खगड़िया की सियासत का चेहरा बदल देंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here