अलौली से यश राज पासवान का नामांकन, बोले– यह लड़ाई पार्टी के मान-सम्मान और 60 वर्षों की विरासत की है…

0
329

अलौली से यश राज पासवान का नामांकन, बोले– यह लड़ाई पार्टी के मान-सम्मान और 60 वर्षों की विरासत की है…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया 

खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र संख्या–148 में गुरुवार को सियासी हलचल तब तेज हो गई जब पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पुत्र और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा चेहरा यश राज पासवान ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे अनुमंडल क्षेत्र का माहौल उत्साहपूर्ण रहा।नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में यश राज पासवान ने कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति या परिवार की नहीं, बल्कि पार्टी के मान-सम्मान और अलौली की जनता की लड़ाई है। उन्होंने इसे 60 वर्षों की राजनीतिक विरासत की जंग बताते हुए कहा कि अलौली की धरती से 1969 में पहली बार उनके बड़े पापा स्वर्गीय रामविलास पासवान ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा था। इसके बाद 1977 में उनके पिता पशुपति कुमार पारस ने इस सीट से जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया था।

यश राज पासवान ने कहा, “आज वही जनता और वही भूमि हमें फिर बुला रही है। यह विरासत हमारे लिए जिम्मेदारी भी है और प्रेरणा भी। पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा। अलौली की जनता के विकास, सम्मान और रोजगार की लड़ाई को हम नई ऊंचाई देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि अलौली की जनता अब बदलाव नहीं, बल्कि विकास और विश्वास की राजनीति चाहती है। वे इस विधानसभा को शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में नए मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं।

नामांकन के मौके पर पार्टी के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। माहौल में जोश और उत्साह का आलम यह था कि यश राज पासवान के समर्थन में “युवा नेतृत्व, नई सोच – यश राज पासवान जिंदाबाद” के नारे देर तक गूंजते रहे।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अलौली सीट इस बार रोचक मुकाबले का केंद्र बन सकती है, क्योंकि यहां पासवान परिवार की विरासत बनाम सत्तारूढ़ गठबंधन की साख की जंग देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here