अलौली विधानसभा में सियासी भूचाल : विधायक पर लगा घोटाले और जाति सूचक गाली का आरोप,प्रदेश अध्यक्ष से मिले रौशन राणा…

0
791

अलौली विधानसभा में सियासी भूचाल : विधायक पर लगा घोटाले और जाति सूचक गाली का आरोप,प्रदेश अध्यक्ष से मिले रौशन राणा…

प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अलौली की सियासत गरमाने लगी है। राजद के तेजतर्रार नेता रौशन कुमार राणा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल से मुलाकात कर स्थानीय विधायक रामवृक्ष सदा पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी है।रौशन राणा ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में विधायक ने विकास का कोई काम नहीं किया, बल्कि विधायक निधि का पैसा केवल वहीं लगाया गया,जहाँ 40 से 50 प्रतिशत कमीशन की गुंजाइश रही। उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए विकास के सारे वादे आज भी अधूरे हैं और जनता ठगी महसूस कर रही है।यही नहीं, हाल ही में वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप को लेकर भी उन्होंने बड़ा हमला बोला। राणा ने कहा कि इस ऑडियो में विधायक यादव समाज को जाति सूचक गाली देते हुए सुने गए, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज में गहरा आक्रोश है।रौशन राणा ने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि जल्द ही कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया जाए, जिसमें मंगनी लाल मंडल खुद मुख्य अतिथि बनकर आएं। उन्होंने साफ चेतावनी दी – “अगर मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो राजद अलौली सीट निश्चित रूप से हार जाएगी।” इन बयानों से साफ है कि अलौली विधानसभा में राजद के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है। चुनावी मौसम में यह सियासी भूचाल किस करवट बैठेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here