नई ऊर्जा, नया नेतृत्व: प्राथमिक विद्यालय मरायनथान की कमान अब रुदल कुमार के हाथों में…

सम्मान समारोह में शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं, स्मिता कुमारी (प्रभारी प्रधानाध्यापक)ने सौंपी जिम्मेदारी

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय तब जुड़ता है जब नेतृत्व में बदलाव सकारात्मक सोच और समर्पण के साथ होता है। प्राथमिक विद्यालय मरायनथान में मंगलवार को ऐसा ही एक प्रेरणादायी क्षण सामने आया, जब प्रधानाध्यापक के रूप में रुदल कुमार ने विधिवत रूप से 30 जुलाई 2025 को कार्यभार ग्रहण किया।बता दें कि प्रधानाध्यापक रुदल कुमार 21 जुलाई 2025 को विद्यालय में योगदान किया था, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक स्मिता कुमारी ने उनके हाथों विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर को खास बनाने के लिए विद्यालय परिसर में एक गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिक्षकगण — रणजीत कुमार, लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी, सोनी कुमारी और शिवानी कटियार — की उपस्थिति ने माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया।
गौरतलब है कि विद्यालय की स्थापना 6 दिसंबर 2006 को हुई थी,और तब से यह संस्थान ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है।अब रुदल कुमार के नेतृत्व में विद्यालय से अभिभावकों और विद्यार्थियों को न केवल अनुशासन और गुणवत्ता की उम्मीद है, बल्कि नवाचार और सामूहिक प्रगति की नई मिसाल की भी अपेक्षा है।
“शिक्षक बदलते हैं, पर शिक्षा का दीप जलता रहता है” — यही संदेश देता है मरायनथान विद्यालय का यह नवसंक्रमण।














































