फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे BPSC की प्रधानाध्यापक परीक्षा पास,खगड़िया में नौकरी! शिक्षा विभाग को गुमराह कर जालसाजी का आरोप…

0
3177

फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे BPSC की प्रधानाध्यापक परीक्षा पास,खगड़िया में नौकरी! शिक्षा विभाग को गुमराह कर जालसाजी का आरोप…

 

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया 

खगड़िया शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक परीक्षा में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे अभ्यर्थी ने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि खगड़िया में प्रधानाध्यापक शिक्षक पदस्थापना भी प्राप्त कर ली।

प्राप्त आवेदन के अनुसार, विजय कुमार सिंह, जो वर्तमान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सन्हौली में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने BPSC रोल नंबर 311588 के साथ परीक्षा में भाग लिया। आवेदनकर्ता प्रवीण कुमार प्रियांशु ने आरोप लगाया है कि विजय कुमार सिंह ने गलत अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर विभाग व आयोग को गुमराह किया और धोखाधड़ी के बल पर पद हासिल किया।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि बीपीएससी की प्रधानाध्यापक परीक्षा के लिए न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव आवश्यक था, लेकिन उक्त शिक्षक ने फर्जी माध्यमिक विद्यालय का अनुभव दर्शाकर नियमों की अनदेखी की। विभाग को प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यता पर संदेह जताया गया है,जिसे जालसाजी कर तैयार किया गया बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आवेदनकर्ता ने अध्यक्ष लोक सेवा आयोग पटना, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर,जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), खगड़िया , जिलाधिकारी महोदय, खगड़िया को आवेदन सौंपते हुए मांग की है कि इस फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी व्यक्ति पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here