डायल-112 पटना में कार्यरत चालक की हार्टअटैक से मौत पर संघ ने ₹2,50,000 का दिया चेक…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर,अलौली निवासी डायल-112 पटना में कार्यरत चालक सुबोध सिंह की हार्टअटैक से मौत के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स स्पोर्ट सिस्टम संघ के चालक और बिहार के सभी चालकों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिया। इआरएसएस चालक दल पटना एवं बिहार के तमाम चालकों ने मानवता एवं एकता का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। संघ के लोगों ने स्वर्गीय सुबोध सिंह के परिवार को 2 लाख 50 हजार रुपए का चेक सहयोग राशि के रूप में उनके पैतृक निवास स्थान रामपुर,अलौली पहुंच कर उनके पत्नी नीलम देवी को दिया। वहीं स्मृतिशेष सुबोध सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित तथा शोक-संवेदना व्यक्त किया।

इस मौके पर पटना जिला के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार,उपाध्यक्ष धीरज यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अमेरेंद्र कुमार, ईश्वर प्रसाद,पवन आजाद,जेपी सिंह,अभिषेक सिंह, खगड़िया जिलाध्यक्ष चंदन कुमार,मधेपुरा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष रामविनय यादव,प्रिंस कुमार, योगेन्द्र प्रसाद सिंह,विजय कुमार आजाद, अमरेन्द्र कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।विदित हो कि सुबोध सिंह की मौत पटना में हार्टअटैक से बीते 17 दिसम्बर को हो गई थी।














































