बाइक-ऑटो की टक्कर में 2 सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुम्भा पंचायत स्थित पचराहा हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को समय लगभग 12:30 बजे दोपहर में बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि ऑटो लाल रंग का था और उसमें गैस सिलेंडर लोड था तथा उस पर पंचा गैस एजेंसी,खगड़िया लिखा था।जो घटना के तेज रफ्तार से शुम्भा पश्चिम दिशा की ओर भागा।घायल युवक की पहचान अंबा इचरूआ गांव के तिलक नगर, मुशहरी वार्ड नंबर-20 निवासी चमरु सदा के 28 वर्षीय पुत्र राजा सदा और 35 वर्षीय पुत्र रंजीत सदा के रूप में हुई है।हादसे के बाद डायल-112 व बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अपने दल-बल के साथ दोनों भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया। जख्मी युवक के भाई गोविंद सदा ने बताया कि दोनों भाई बरैय पंचायत के डहरैया गांव में अपनी बीमार बहन के यहां से रुपए देकर घर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्घटना पचराहा मंदिर के समीप हो गई।इधर बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया है कि दोनों जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,आवेदन मिलने पर आवश्यक कानुनी-कारवाई की जाएगी…।।














































