दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर सहमति…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

दुर्गा पूजा का त्योहार शांति और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मंगलवार को अलौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ सदर-2 संजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव,अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार तथा अलौली थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया।बैठक का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 संजय कुमार ने किया।बैठक के दौरान दुर्गा पूजा समारोह शांति पूर्वक आयोजित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाय।वहीं पूजा पंडाल पर भी कोई ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर व बैनर नहीं लगाने दिया जायेगा।ऐसा करने पर संबंधित पूजा स्थल के समितियों को कानूनन दंडित किया जायेगा।सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रहेगी।दो समुदायों को लेकर किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट या फिर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी से कड़ी कारवाई किया जायेगा।साथ ही मेला पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने व वीडियो ग्राफी करने का दिशा-निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि नदी के उस के लोगों के सरकारी नाव व्यवस्था किया गया साथ ही नीजी नाविकों से कम यात्री सवार करने के लिए कहा गया है।मेला में किसी तरह से भगदड़ ना हो और ना ही अफवाह फेले इस पर ध्यान केंद्रित रखा जाएगा।अलौली अनुमंडल सदर-2 के पुरे क्षेत्रों में कुल 14 जगहों पर दुर्गा मेला महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें 2 जगहों पर जुलुस भी निकाला जाएगा जो हरिपुर व बछौता है।

मेला को देखते हुए कुल-1045 लोगों के ऊपर निरूधात्मक कारवाई भी की गई है साथ ही साथ शराब व अन्य नशीली पदार्थों के सेवन व बिक्री से सम्बंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे त्वरित कार्रवाई किया जा सकता है। रात्रि के 10 बजे लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा, जिन्हें लाउडस्पीकर बजाने का अनुमति चाहिए ओ सक्षम प्राधिकार से लाईसेंस निर्गत करा लें।
–अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 संजय कुमार














































