खगड़िया के प्रवीण ने नीट परीक्षा में लहराया परचम:पाया 7466 रैंक,बड़े भाइयों को दिया श्रेय, कहा-कड़ी मेहनत से मिली सफलता…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

नीट यूजी परीक्षा का परिणाम मंगलवार शाम को घोषित हुआ।परिणामों में खगड़िया जिले अंतर्गत बरियाही गांव का बेटा प्रवीण ने देश में कैटगरी रैंक में 7466 तथा ऑल इंडिया रैंक 17158 पर कब्जा जमाया। प्रवीण ग्रामीण सुदूर इलाकों के एक झोपड़ी में रहकर ऑनलाइन कोचिंग संस्थान से कोचिंग की और दुनिया को ये बता दिया कि घर में रहकर भी सफलता हासिल किया जा सकता है और मील के पत्थर स्थापित किए जा सकते हैं।बरियाही और समूचे गांव एवं गरीबी मिटाओ अभियान समाप्त करने को लेकर चलने वाले व करिश्मा करने वाला प्रवीण दियारा क्षेत्र का पहला छात्र है, जिन्होंने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा उत्तीर्ण किया,बता दें कि प्रवीण 4 भाई 3 बहन में छोटा भाई है।स्वर्गीय सीताराम राय इनके पिताजी हैं जिनके देहांत के बाद पूरा पढ़ाई का खर्च इनके सबसे बड़े भाई चौहान कुमार ने किया।जो एक छोटे से नाश्ता का दुकान चलाकर किया।प्रवीण के इस सफलता पर क्षेत्र के जदयू नेता राम दुलार राय,शिक्षक संजय सुमन,प्रशिक्षक रौशन राज,सरपंच पति वशिष्ठ राय आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।।














































