खगड़िया में पिकअप से 86 कार्टून में 774 लीटर विदेशी शराब बरामद,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई…

0
1526

खगड़िया में पिकअप से 86 कार्टून में 774 लीटर विदेशी शराब बरामद,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है।फिर भी दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप लगातार पहुँच रही है।जिस पैमाने पर हर रोज शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है,जो शराबंदी पर सवालिया निशाँ लग रहा है।लगातार पुलिस शराब पकड़ रही है,इसका मतलब तो यहीं है कि तस्कर इसे बंद करने को तैयार नहीं है।तमाम पुलिसिया करवाई के वावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं।शराब तस्कर झाड़खंड,पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश,हरियाणा सहित अन्य राज्यों से शराब की खेप बिहार ला रहे हैं।या फिर बिहार में ही निर्माण कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला फिर खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत में पोखरा गांव से प्रकाश में आया है।

जहां बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार व सहायक थानाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव अपने दल-बद के साथ गुप्त सूचना पर छापेमारी किया तो पिकअप वैन से लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है।मिली जानकारी अनुसार बहादुरपुर थाना पुलिस ने पोखरा निवासी राम सागर यादव के पुत्र रोहित यादव के दरवाजे पर लगा पिकअप से 86 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।जिसमें रॉयल स्टैग 750 ml के 29 कार्टून से 348 बोतल,रॉयल स्टैग 375 ml के 40 कार्टून से 960 बोतल,मैकडॉवेल्स नंबर 1 के 375 ml के 17 कार्टून से 408 बोतल कुल मात्रा-774 लीटर बरामद किया है।इस सम्बन्ध में खगड़िया पुलिस सोशल मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बहादुरपुर (अलौली) पुलिस द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 774 ली० विदेशी शराब विधिवत जब्त किया गया है।पुलिस अधीक्षक,खगड़िया के दिशा-निर्देश के अनुसार मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने हेतु शराब तस्करी एवं तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बहादुरपुर (अलौली) थाना पुलिस द्वारा बहादुरपुर ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोखरा स्थित रामसागर यादव के पुत्र रोहित यादव के दरवाजे पर लगे पिकअप से कुल 774 ली० विदेशी शराब विधिवत जब्त किया गया। कांड दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगीः-

01. विदेशी शराब-774 ली०

02. पिकअप-01

03. मोटरसाईकिल-01

04. मोबाईल-01

इस घटना के संबंध में बहादुरपुर (अलौली) थाना कांड सं0-176/24, दि०-14.05.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि०-2018 दर्ज है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम:-1. पु०अ०नि० सह ओ०पी० अध्यक्ष,अजय कुमार, बहादुरपुर ओ०पी० । 2. पु०अ०नि० रामेश्वर प्रसाद यादव, बहादुरपुर ओ०पी०।साथ चौकीदार दीपक,रघुनी शामिल थे।

गौरतलब हो कि बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार का बहादुरपुर थाना में पदस्थापन के शुरुआती दिनों से ही शराब कारोबारी,नक्सली गतिविधियों पर शिकंजा,तथा क्राईम कंट्रोल करने का ठोस कदम उठाए हैं जिसका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here