पौरा ओपी थाना नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन: पौरा ओपी थाना को मिला अपना भवन, एसपी ने किया उद्घाटन,सभी सुविधाओं से है सुसज्जित…

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

शुक्रवार को एसपी सागर कुमार झा ने खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पौरा में पौरा ओपी थाना के नए भवन का उद्घाटन किया एवं भवन का निरीक्षण भी किया।एसपी ने कहा कि लंबे समय के बाद पौरा ओपी थाना को अपना भवन मिला है।पौरा ओपी थाना हर तरीके के सुविधाओं से लैस है।थाना का यह नया भवन थानाकर्मियों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के नायब उपहार है।गौरतलब हो कि पुरे बिहार में कुल 176 सहायक थाना को उत्क्रमित किया गया है जिसमें पौरा ओपी भी शामिल है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बेहतर पुलिसिंग हेतु 383 पुलिस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है,इस मौके पर पुलिस महानिदेशक आर० एस० भट्टी,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मुख्य सचिव अमर सुबहानी भी मौजूद रहे।बता दें कि गृह विभाग पटना की ओर से पुलिसकर्मी के साथ-साथ आम लोगों को भी इस पहल से सहूलियत होगी।

इस मौके पर पौरा पंचायत के मुखिया पिंकी देवी,सरपंच ओमप्रकाश यादव,बलतारा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार,सरपंच बंटी देवी,पौरा पंचायत के पुर्व सरपंच चंद्रकिशोर यादव,अंगिका सुपरस्टार सुनील छैला बिहारी,पौरा ओपी थानाध्यक्ष प्रभात समीर,अपर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास,पुलिस अवर निरीक्षक यदुनंदन यादव, चित्तरंजन कुमार सिंह,मिथलेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।














































