ट्रक और ऑटो की टक्कर में भीषण सड़क हादसा,9 की मौत; 18 लोग घायल…

0
1308

ट्रक और ऑटो की टक्कर में भीषण सड़क हादसा,9 की मौत; 18 लोग घायल…

कोशी24न्यूज। ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है।घटना जिले के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के पास नेशनल हाईवे-30 लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग की है,जहां ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई।वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर है।जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उस ऑटो पर 14 लोग सवार थे। जिसमें 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई,इसके बाद 5 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखीसराय से पीएमसीएच भेजा गया है।मृतकों में एक की पहचान लखीसराय के महिसोना निवासी ऑटो ड्राइवर मनोज कुमार के रूप में हुई है,जबकि 8 लोग मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले बताये जा रहे हैं।फिलहाल मौके पर जिले के एसपी पंकज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ सदर अस्ताल में पहुंचकर मृतक की पहचान में जुट गए हैं। घटना के बाद सभी के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि घटना देर रात लगभग 1:30 बजे की है. हमलोग स्टेशन में थे,सूचना मिली कि तेज रफ्तार वाहन और ऑटो में टक्कर हो गई है।जिसके बाद हमलोग पहुंचे और शव को कब्जे में लिया,घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया।आगे की कार्रवाई की जा रही है।मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है सभी अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं।वहीं इसको लेकर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि ‘ऑटो और ट्रक में भीड़ंत हुई है जिसमें 8 लोगों की स्पोट डेथ हुई है।इलाज के दरम्यान एक व्यक्ति की मौत हो गई।5 लोगों को पटना इलाज के लिए भेजा गया है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here