खगड़िया में बेखौफ अपराधियों ने राज मिस्त्री को गोली मारकर किया हत्या, परिजनों में मचा कोहराम…

रेशु रंजन।गोगरी

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सतीशनगर रेलवे ढ़ाला से पूर्व खेत में नयागांव के एक राज मिस्त्री ठेकेदार की हत्या गोली मारकर कर देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागाँव पचखुट्टी के 34 वर्षीय राजीव मंडल के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक राजीव दिल्ली में लेबर सप्लायर का ठीकेदार था और स्वयं राजमिस्त्री भी था 5 दिन पूर्व घर आने की सूचना दिया था किंतु उनका शव पसराहा पुलिस ने सतीश नगर रेलवे ढ़ाला से कोरचक्का जाने वाली पथ से सटे एक खेत से बरामद किया है जो खून से लथपथ था,आशंका है कि उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई है।हालांकि इसकी पुष्टि पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने की है उन्होंने कहा कि मृतक के स्वजनों को सूचना दिया गया है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है वहीं विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है।इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया की राजीव मंडल की हत्या अपराधियों ने सीने पर दो गोली दाग कर किया सीने पर दो गोली का निशान भी है मृतक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसके आधार पर मृतक की पहचान हुई ।

हत्या किसने किया?? मृतक को कहाँ से लाया?? इसकी जांच की जा रही है मोबाइल के आधार पर तकनीकी जांच से शीघ्र ही सभी चीजों का खुलासा हो जाएगा पसराहा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।














































