बेगूसराय में आग से झुलस कर दो मासूम सेमत चार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत….
कोशी24न्यूज। बेगूसराय

बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहां 01 जनवरी सोमवार को दिनभर लोगों ने इस कड़ाके की भीषण ठंड में अपने परिवार के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने के बाद घर में आराम से अपने परिवार के साथ रात्रि में सोने के लिए चले गये थे। लोगों को क्या पता था कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से देर रात्रि उनके घर में आग लग जाएगी और वे लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पाएगे?? पति, पत्नी और दो मासूम बच्चे समेत एक साथ आग से चारों की जलकर दर्दनाक मौत हो जाएगी,यह दर्दनाक खबर बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है।जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी और चार लोगों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर एक साथ हो गयी। घर में एक साथ सोये पति-पत्नी और अपने दो मासूम बच्चे को लेकर घर से वो बाहर भी निकाल नही पाए।

मिल रही जानकारी के अनुसार जिन चार लोगों की आग से जलकर मौत हुई है। ये सभी एक ही परिवार के चारों लोग हैं। जिसमें नीरज पासवान और उनकी धर्म पत्नी कविता देवी और उनके दो मासूम बच्चों में लव और कुश के नाम शामिल हैं । बताया जा रहा है कि ये चारो लोग अपने घर में सोए हुए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आग से बुरी तरह से झुलसे चारों लोगों को उठाकर अस्पताल ले गया।जहां डॉक्टर ने देखने के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं मंगलवार की सुबह इस दर्द भरी घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी और पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा गया।पुलिस ने चारों शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।वही इस घटना की तहकीकात में पुलिस जुट गयी है।














































