बेगूसराय डीआइजी ने अलौली थाना का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान नियमित गश्ती तेज करने का दिया आदेश

0
718

डीआइजी ने निरीक्षण के दौरान नियमित गश्ती तेज करने का दिया आदेश….


प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया


खगड़िया: अपराध पर अंकुश एवं क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने को लेकर थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती तेज रखें ताकि अपराधी एवं असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके और अलौली थाना क्षेत्र सहित खगड़िया जिला को अपराधमुक्त बनाया जा सके। उक्त बातें गुरुवार को अलौली थाना का निरीक्षण करने के दौरान बेगूसराय रेंज के डीआइजी रामबाबू राम ने कहीं।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की दैनिकी पंजी,ओडी पंजी,जन शिकायत पंजी, प्राथमिकी पंजी, चार्जशीट पंजी, गुंडा पंजी, टाॅप टेन अपराधियों की सूची, थाना क्षेत्र का मानचित्र, अल्फाबेट पंजी, आनलाइन डाटा इंट्री, शराब जब्ती सूची सहित सभी पंजी एवं अभिलेखों की जांच की।मौके पर खगड़िया पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,सदर डीएसपी रहमत अली, सर्किट इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष अमलेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार,अपर विधि-व्यवस्था थानाध्यक्ष गौरेलाल सिंह,महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगीता कुमारी, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास एवं सभी अनुसंधान पदाधिकारी मौजूद थे।

इससे पूर्व डीआइजी रामबाबू को संतरी ड्यूटी में तैनात हवलदार ने गार्ड ऑफ आनर दिया। डीआइजी रामबाबू ने थाना प्रभारी से थाना की व्यवस्था,उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा निपटाए जा रहे कार्य की गहनता से जांच की।उन्होंने संदिग्ध स्थानों पर गश्ती तेज करने,अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों की गिरफ्तारी, ससमय कांडों के निष्पादन, निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं तथा कोई भी अपराधी हो, उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।डीआइजी ने अधिकारियों को थाना क्षेत्रों में अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने का आदेश दिया।ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here