पंचायत उपचुनाव से पहले वार्ड सदस्य पद पर बेटे का कब्जा,बेटे का रेलवे में नौकरी बाद इस्तीफा; उपचुनाव होने पर मां ने फिर मारी बाजी….

0
1917

पंचायत उपचुनाव से पहले वार्ड सदस्य पद पर बेटे का कब्जा,बेटे का रेलवे में नौकरी बाद इस्तीफा; उपचुनाव होने पर मां ने फिर मारी बाजी….


प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया


खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी प्रखंड के मानसी हाई स्कूल में पश्चिमी ठाठा वार्ड नंबर-10 के उपचुनाव की वोटों की गिनती हुई। जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार 1-उषा देवी पति- जयजयराम सहनी को 211 मत,2-सुशीला देवी पति- महेश्वर सहनी को-111 मत,3-सिकन्दर सहनी को 73 मत मिला,उषा देवी 100 मतों से जीत हासिल की। गौरतलब हो कि पूर्व में भी इस सीट पर कब्जा उषा देवी के सुपुत्र विकास सहनी का था जिन्हें रेलवे में नौकरी हो गया इसलिए यह सीट खाली हुआ था। जहां 28 दिसम्बर को मतदान हुआ था। टोटल मतदाता 667 में 395 मत गिरा था।इस जीत को लेकर जनता में खुशी का माहौल दिख रहा है।बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।पूर्व मुखिया पश्चिमी ठाठा सह राजद नेता नरेश प्रसाद सहनी,सरपंच मनोज कुमार,सिकन्दर आजाद,भाजपा नेता सलील यादव,मुखिया प्रतिनिधि ओमजी यादव,उप मुखिया राकेश कुमार उर्फ सिटृटू यादव,वीआईपी जिला अध्यक्ष खगड़िया मनोहर सहनी,राजद नेता सह वार्ड पार्षद अमृत राज,वीआईपी छात्र जिला अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी,वार्ड प्रतिनिधि ललन कुमार,वीआईपी आईटी सेल प्रखंड अध्यक्ष मानसी राहुल सहनी,मत्सजीवी मंत्री मानसी नीलम देवी,मन्नु सहनी,मानसी मौसम कुमार गोलू, उपसभापति मानसी पप्पु कुमार सुमन,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनमुन कुमार,वार्ड सदस्य पिंकू देवी,आदि ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।उषा देवी इस जीत को जनता के आशिर्वाद बताई।तथा उन्होंने बताया कि जनता जिस उम्मीद और विश्वास से जिताने का कार्य किया हम उस उम्मीद पर सदैव बनी रहूंगी और उनके हर सुख-दुख में साथ निभायेंगे..।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here