कुख्यात अपराधी सहित एक शराबी गिरफ्तार…
कोशी24न्यूज।बेलदौर
बेलदौर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगह से कुख्यात अपराधी सहित एक शराबी को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो की बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा नगर पंचायत के स्वर्गीय बालेश्वर यादव के 50 वर्षीय पुत्र नारायण यादव को घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उक्त अपराधी के ऊपर चित्रगुप्त नगर थाने में दो मामले एवं बेलदौर थाने में छह मामले संगीन धाराओं के साथ दर्ज है। वही रंगदारी के मामले में थाना क्षेत्र के बनारसी चौधरी के 45 वर्ष से पुत्र रामदेव चौधरी को थाना कांड संख्या 312/23 के तहत कुर्बन पंचायत के गंधारशन गांव से गिरफ्तार किया, शराब पीकर उत्पात मचा रहे शराबी को बेलानौबाद पंचायत के मुराशी गांव से गिरफ्तार कर किया गया जो शराब पीकर उत्पाद मचा रहा था ग्रामीणों की सूचना पर 112 के पुलिस पदाधिकारी ने गिरफ्तार किया ।जहां मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर न्यायिक हिरासत खगड़िया भेज दिया गया।














































