बेलदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में कृषि विभाग द्वारा उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित…

0
1105

बेलदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में कृषि विभाग द्वारा उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित…


कोशी24न्यूज। बेलदौर

बेलदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी के द्वारा की गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता उपस्थित हुए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास ने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को हर हाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना है। प्रत्येक उर्वरक दुकान पर खाद का लाइसेंस रखना जरूरी है। बिना लाइसेंस के खाद बेचने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कृषक को भी आधार कार्ड लेकर खाद वितरण करना है। जो प्रखंड क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में खाद उपलब्ध है। बैठक के दौरान जैविक खाद एवं मिट्टी जांच,एवं रसायन खाद्य से होने वाले खेतों में दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया ज्यादा से ज्यादा किसान खेतों में जैविक खाद का उपयोग करें। मौके पर किसान सलाहकार के के कुणाल राज कपूर सिंह मिथिलेश कुमार अभिनंदन कुमार माधुरी कुमारी संजय कुमार राम उमेश कुमार एमएलसी प्रतिनिधि महेश्वर प्रसाद यादव सेवानिवृत शिक्षक, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।चयनित किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी देकर धान का बीज बांटा गया है, ताकि समय से किसान अपनी खेत में बिचड़ा डाल सकें और सरकार की योजना का लाभ ले सकें। मौके पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय, प्रखंड नोडल कृषि समन्वयक इंद्रमणि चौबे, अजीम अंसारी, किसान सलाहकार हरेंद्र सिंह, जनसेवक संजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here