वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बोले- मेरी पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है,वह कुर्सी की नहीं बल्कि विचारों की है..
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार की रात खगड़िया पहुंचे और अलौली में श्री श्री 108 श्री कमला मेला महोत्सव में सम्मिलित हुए।इस महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में वे या उनकी पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है,वह कुर्सी की नहीं बल्कि विचारों की है।इस महोत्सव में पहुंचे हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी आराम से मुंबई में गुजार रहा था और आगे भी गुजार लेता लेकिन, हमारी परंपरा ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने रावण के साथ युद्ध में विजय हासिल करने के बाद भी अपने भाई लक्ष्मण को कहे थे कि यद्यपि यह लंका सोने की बनी है, फिर भी इसमें मेरी कोई रुचि नहीं है। क्योंकि जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान हैं। यही कारण है कि वे अपने राज्य के लोगों की लड़ाई लड़ने बिहार पहुंचे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे न पावर चाहिए, न पैसा चाहिए, हर बिहारियों के चेहरे पर खुशी रहे यह मेरी प्राथमिकता है।’सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने उपस्थित लोगों से अपने आने वाली पीढ़ी को खूब पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि आज ज्यादा मेहनत करने वाले गरीब है जबकि कम मेहनत करने वाले ज्यादा अमीर हैं। उन्होंने कहा कि इसका एक मात्र कारण शिक्षा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में पॉवर और पैसे से ही अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी जा सकती और सफलता पाई जा सकती है। सहनी ने जोर देकर कहा कि भारत के संविधान ने बड़े से लेकर निर्धन लोगों तक को वोट का अधिकार दिया है। इसे हम सभी को सही लोगों के लिए और अपनों के लिए इस्तेमाल करना जरूरी है। जब अपना लोग मजबूत होगा और पॉवर में होगा तो पूरा समाज मजबूत होगा। वहीं शुक्रवार को जिला अतिथिगृह में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी को पार्टी विस्तार करने का दिशा-निर्देश दिए तथा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सबों को अभी से ही बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने निवेदन किया।जिस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सहनी,छात्र अध्यक्ष चंदन सहनी, अलौली प्रखंड प्रमुख श्री नवीन कुमार,जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सहनी,श्री प्रभुदयाल सहनी,जिला महासचिव श्री धर्मवीर सहनी,जिला सचिव विकेश सहनी,जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद केवट,छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री राजकिशोर चौधरी,आईटी शेल जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार प्रियांशु, श्री शकलदीप चौधरी,जिला सचिव श्री नारायण मुखिया,श्री विकास सहनी,श्री अवधेश प्रसाद मंडल,श्री राजेश कुमार रंजन, श्री भरत चौधरी, जोगिंदर केवट,ललन चौधरी पुर्व मुखिया,श्री लक्ष्मण चौधरी,श्री कर्मवीर सहनी, श्री वरुण चौधरी, श्री रवि कुमार रजक एवं धुव्र कुमार,स्नेही सहनी,दिनेश चौधरी,अमरजीत कुमार,भरत कुमार, शिवशंकर मुखिया सहित सैकड़ों पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें।।